सहारनपुर, अगस्त 16 -- मोहल्ला खानकाह में गीले कपड़ों पर प्रेस करते समय करंट की चपेट में आकर सद्दी की बेटी नौशीन (17) की मौत हो गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। खानकाह स्थित कहूनी मस्जिद के पास रहने वाले सद्दी की पुत्री नौशीन शनिवार को गीले कपड़ों पर प्रेस कर रही थी। इस दौरान अचानक प्रेस में करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान परिजनों उसे अलग-अलग चिकित्सकों के पास उपचार को लेकर गए। लेकिन चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर देने से अचानक हुई बेटी की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। शाम के समय नौशीन को सुपूर्द-ए-खाक किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...