लखनऊ, जनवरी 29 -- गोसाईंगंज, संवाददाता मोअज्जमनगर में मंगलवार शाम कपड़ा धोते वक्त युवक तालाब में डूब गया। बुधवार सुबह शव उतराते देख ग्रामीणों ने परिवार और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शव को तालाब से निकाला गया। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के मुताबिक मोअज्जमनगर निवासी आलोक कुमार कनौजिया (27) लाण्ड्री चलाता था। मंगलवार शाम वह कपड़े धोने के लिए धोबीघाट तालाब पर गया था। इसके बाद घर वापस नहीं आया। परिवार वाले रात भर आलोक को तलाशते रहे। सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह धोबीघाट तालाब में शव उतराते देख ग्रामीणों ने आलोक के चचेरे भाई राजेश को सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में पता चला कि राजेश शराब पीने का आदी था। अंदेशा है कि मंगलवार शाम को भी वह शराब पीने के बाद कपड़े धोने के लिए तालाब पर गया था। तभी यह...