ग्वालियर, नवम्बर 2 -- मध्य प्रदेश में एक कंपनी मैनेजर की घिनौनी करतूत सामने आई है। उसने एक जानने वाली महिला को कपड़े देने के बहाने घर बुलाकर उसके साथ रेप किया। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में घी कंपनी के मैनेजर पर एक महिला से रेप करने का आरोप लगा है। आरोपी ने महिला को पुराने कपड़े देने के बहाने घर बुलाया था। कपड़े देने के बाद उसने कपड़े पहनकर चेक करने को कहा। जब महिला कमरे में कपड़े बदल रही थी तभी आरोपी वहां पहुंचा और दरवाजा बंद कर उसके साथ रेप किया। घटना डीडी नगर कुशवाह मार्केट के पास की है। वारदात के बाद आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। सदमे में पहुंची महिला ने घर जाकर पति और सास को पूरी...