गुड़गांव, जुलाई 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने सोहना रोड पर एक कपड़े की दुकान से सामान चोरी करने के मामले में एक महिला आरोपी 29 वर्षीय कविता बाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि वह चोरी करने आए गिरोह का हिस्सा थी और चोरी में इस्तेमाल गाड़ी भी उसी के नाम पर थी। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्ज़े से Rs.पांच हजार नकद बरामद किए हैं। बता दे कि पांच जुलाई 2025 को तब सामने आया, जब नाहरपुर रूपा पुलिस चौकी में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता के बताया कि उनकी सोहना रोड स्थित कपड़े की दुकान से कुछ सामान (कपड़े) चोरी हो गया था। शिकायत के आधार पर, सदर गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा के इंचार्ज उप-निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ट...