बुलंदशहर, मई 14 -- नगर क्षेत्र के बूरा बाजार स्थित एक दुकान से तीन महिलाओं ने हजारों रुपये के कपड़े चुरा लिए। दुकानदार ने शक होने पर पीछा कर दो महिलाओं को पकड़ लिया, जिनके पास से एक बैग से चोरी के कपड़े बरामद हो गए। एक अन्य महिला फरार होने में कामयाब रही। नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी महिलाओं का चालान कर दिया है। नगर कोतवाली में मोहल्ला शेखसराय निवासी नानकचंद्र ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बूरा बाजार पर कपड़ों की दुकान है। 13 मई की दोपहर को उनकी दुकान पर तीन महिलाएं पहुंची और दुकान से दो लेडीज सूट समेत अन्य सामान चुरा लिया। इसके बाद तीनों महिलाएं वहां से चली गई। शक होने पर उन्होंने पीछा कर गांधी चौक के पास से दो महिलाओं को पकड़ लिया, जिनके पास से एक बैग में से चोरी किए गए दोनों सूट बरामद हो गए। बैग से बरामद एक अन्य सूट को किसी अन्य दु...