लखनऊ, अक्टूबर 8 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। सरोजनीनगर इलाके में बुधवार तड़के एक कपड़े के शोरूम में चोरी हो गई। चोर शटर तोड़कर हजारों रुपए की नकदी, कपड़े और एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। यह घटना हाइडिल तिराहा स्थित सियाराम एंड सन्स नामक आउटलेट में हुई। शोरूम के मैनेजर जयकुमार यादव ने बताया कि चोर गल्ले में रखे 10 हजार रुपए, कई कीमती गारमेंट्स और एक मोबाइल फोन चुरा ले गए। बुधवार सुबह जब पड़ोस के दुकानदारों ने शोरूम का शटर टूटा देखा तो जयकुमार को सूचना दी। जयकुमार ने तत्काल पुलिस को बताया। पुलिस ने शोरूम के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में तड़के करीब 4 बजे दो चोर दुकान के अंदर घुसकर चोरी करते साफ दिखाई दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।

हिं...