मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर के पुरानी मोतिहारी रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट के गोदाम से उत्पाद टीम ने कपड़े के पार्सल से भेजी गई शराब जब्त की। गोदाम में दो संदिग्ध कार्टन को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया। जब उसको खोला तो शार्ट की खेप के अंदर से शराब निकली। दोनों कार्टन से कुल 136 पीस प्रीमियम ब्रांड की शराब बरामद की गई। उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि शराब माफिया गारमेंट्स के फर्जी बिल्टी पर शराब की खेप मंगवाई थी। ट्रांसपोर्ट के संचालक की सूचना पर बिल्टी से यह खेप भेजी गयी थी। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने मिठनपुरा थाना के कन्हौली में छापेमारी कर बबुआ डॉन का पूर्व में शागिर्द रहा अमित कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार किया है। उसके साथ एक किशोर भी पकड़ा गया है। दोनों स्कूटी पर शराब की खेप लेकर ...