आगरा, जुलाई 11 -- नगर निगम परिसर में शुक्रवार को सामाजिक संस्था लीडर्स आगरा के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक और कूड़ा मुक्त शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कपड़े के थैलों का वितरण और पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता तभी संभव है, जब इसमें जनसहभागिता हो। इसी दिशा में यह अभियान एक प्रेरणादायक प्रयास है। लीडर्स आगरा संस्था के महामंत्री सुनील जैन, सुनील बग्गा और उनकी टीम ने नगर निगम परिसर में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का त्याग करने के लिए जागरूक किया और उन्हें कपड़े के थैले वितरित किए। कार्यक्रम के आयोजक पार्षद शरद चौहान ने जानकारी दी कि शहर में तपन फाउंडेशन, डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, डॉ. अनूप खरे और डॉ. बीके अग्रवाल जैसे कई समाजसेवी ...