गंगापार, जून 2 -- स्थानीय कस्बा के तिराहा स्थित एक कपड़ों के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि एक गोदाम से तीन गोदाम में आग लग गई। गोदाम के अंदर रखा तकरीबन 20 लाख का माल जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने पांच घंटे तक अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत लालगोपालगंज अंतर्गत प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग तिराहा स्थित एक कपड़े की दुकान में सोमवार सुबह अचानक धुआं उठने से लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते। कपड़े की दुकान के चौथी मंजिल से आग की लपटे वा धुएं का गुबार निकलना शुरू हो गया। लोगों ने इसकी सूचना कस्बा निवासी दुकान स्वामी दिनेश कुमार पुत्र स्वर्गीय कामता प्रसाद और दमकल विभाग को दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान दुकान के आसपास क...