गोरखपुर, सितम्बर 7 -- पादरी बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। शाहपुर इलाके के एचएन सिंह चौराहा के निकट गोविंद नगरी कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक व्यापारी के मकान के ग्राउंड फ्लोर में कपड़े की गोदाम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धू कर कपड़े जलने लगे। मकान के प्रथम और द्वितीय तल पर बुजुर्ग दंपति, अनुप और कृष्णा बंका के परिवार के लोग फंस गए। टीम ने काफी प्रयास कर करीब आधे घंटे बाद सभी को मकान से सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि, धुएं से सभी का दम घुटने लगा था। चार लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। गोविंद नगरी कॉलोनी में मुरारी लाल बंका का तीन मंजिला मकान है। वह अपने बेटे अनूप और कृष्णा बंका के साथ रहते हैं। उनका गीडा में कपड़े की फैक्ट्री है और मकान के भूतल मे...