पाकुड़, जुलाई 4 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। साहिबगंज जिला के भोगनाडीह में हूल दिवस के दिन हुए उत्पात की घटना भाजपा की गहरी साजिश थी। कपड़े के अंदर हथियार डाल कर बंटवाया गया था, उत्पातियों की मंशा सीएम की हत्या कराने की थी। उपरोक्त बातें झामुमो के जिला अध्यक्ष अजीजुल इस्लाम ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान गुरूवार को कही। उन्होंने कहा कि भोगनाडीह की घटना पूरी तरह सुनियोजित थी साहिबगंज के जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से यह साजिश पूरी तरह से असफल हुई और इसकी हकीकत जल्द ही सबके सामने आ गई। कहा कि भाजपा के लोग संथाल परगना को अशांत करने की साजिश रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हूल दिवस के दिन बाहर से लोगों को बुलाकर और मंडल मुर्मू को आगे करके जो उत्पात मचाया गया यह उत्पात नहीं था बल्कि भाजपा की गंदी राजनीति थी। इस साजिश से पर्दा उठ ...