लखनऊ, जनवरी 26 -- सीतापुर, संवाददाता। गणतंत्र दिवस के दिन संदना पुलिस ने कपड़े की दुकान से अंग्रेजी शराब की बिक्री होते एक युवक को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को अंग्रेजी शराब के 10 टेट्रा पैक मौके से मिले हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन महंगे दामों पर शराब की बिक्री की जा रही थी। संदना कस्बे में पुलिस कपड़े की दुकान से अंग्रेजी शराब बिकने की सूचना मिली। घटना की जानकारी पर पुलिस टीम ने शराब व्यवसायी प्रेम नारायण गुप्ता के बेटे विनय गुप्ता के रेडीमेड कपड़े की दुकान में छापा मारा तो वहां से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इंस्पेक्टर संदना चंद्रभान यादव ने बताया कि अंग्रेजी शराब के 10 टेट्रा पैक बरामद किए हैं। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...