मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- सिविल लाइंस थाना के अगवानपुर चौकी क्षेत्र के शेरुआ चौराहे पर स्थित कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर चोर कोट-पैंट समेत कीमती कपड़ों के साथ ही नकदी और चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। वारदात को अंजाम देने वाले चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी पार कर दिए। मंगलवार को पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव गोला पांडेय उर्फ संदलीपुर निवासी वैभव चौधरी ने सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया कि अगवानपुर के शेरुआ चौराहे पर वीए कलेक्शन नाम से उनकी कपड़े की दुकान है। वैभव के अनुसार 9 नवंबर की रात वह दुकान बंद करके घर ले गए थे। अगले दिन वापस आकर दुकान खोले तो सामान बिखरा पड़ा था। रात में किसी समय चोर दुकान छत पर चढ़कर जीने का ताला तोड़कर दुकान में घुस कर चोरी किए। वैभव ...