बक्सर, दिसम्बर 5 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कपड़े की दुकान पर सेल्स मैन का काम करने वाले दो युवकों के बीच विवाद हो गया। एक युवक ने अपने भाई व दोस्तों के साथ मिल दूसरे युवक को बुरी तरह पीट दिया। इस संबंध में पांच युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के सोहनीपट्टी निवासी दीपेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह और ठठेरी बाजार निवासी राजा मियां शहर के पीपी रोड में स्थित कपड़े की एक दुकान में सेल्स मैन का काम करता है। कपड़ों के रखरखाव को ले उसका राजा मियां से विवाद हो गया। बीते बुधवार की रात राजा मियां ने उसे मिलने के लिए सती घाट बुलाया। जब वह मिलने पहुंचा तो साईं बाबा मंदिर के पास राजा अपने भाई व एक दोस्त चना मियां और दो अज्ञात युवकों के साथ मिलकर उसे मारने लगा। बेल्ट और लोहे की जंजीर से उस पर प...