लखनऊ, दिसम्बर 10 -- गोसाईगंज( अयोध्या) संवाददाता। बुधवार की सुबह गोसाईगंज नगर के कटरा निवासी साकेत गुप्त और आशीष गुप्त पुत्र सूर्यभान गुप्त की कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. जैसे ही आग लगने की भनक दुकान में ही दूसरी मंजिल पर रह रहे परिवार वालों को हुई तो लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई . दुकान के अंदर बड़ी मात्रा में कपड़े होने के कारण आग ने कुछ ही देर में इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद भी कुछ बचाया नहीं जा सका। हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंच जाने से किसी अन्य दुकान में कोई नुक़सान नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...