महाराजगंज, जुलाई 9 -- झनझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बागापार चौराहे पर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर 18 हजार रुपये नकद चुरा लिए। स्टेट बैंक शाखा के बगल में स्थित धर्मेन्द्र जायसवाल की दुकान में घुसे चोरों ने कैश काउंटर को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दुकानदार धर्मेन्द्र जायसवाल ने बताया कि रोज की तरह वह रात में दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह जब पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा और शटर खुला मिला। अंदर जाकर देखा तो काउंटर खुला था और उसमें रखे 18 हजार रुपये गायब थे। सूचना मिलने पर बागापार चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और संदिग्ध लोगों से पूछता...