मऊ, सितम्बर 24 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के वाराणसी-गोरखपुर नेशनल हाईवे के किनारे एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में मंगलवार की शाम सात बजे दो गोवंशीय पशुओं के घुस जाने से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। पशुओं ने दुकान में घुसने से काफी सामान क्षतिग्रस्त हो गया और कपड़े तहस नहस हो गये तो वहीं दूसरी ओर ग्राहक भाग खड़े हुए। तहसील अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छुट्टा पशुओं का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, लेकिन इस पर काबू पाने के लिए नगर पंचायत से लेकर जिम्मेदार विभाग मौन धारण किए हुए हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहें हैं और निर्दोष ग्रामीण चोटिल होकर इसका खामियाजा भुगत रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...