हरदोई, जनवरी 14 -- संडीला, संवाददाता। कस्बे के सब्जी मंडी क्षेत्र स्थित नीलम क्लाथ हाउस में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने से भारी नुकसान हो गया। दुकान में रखा कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिससे करीब 28 से 30 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा। नीलम क्लाथ हाउस की प्रोपराइटर नीलम चौरसिया हैं। उनके पति मुरारीलाल चौरसिया निवासी मंगल बाजार ने बताया कि रोजाना की तरह मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। कुछ समय बाद ही उन्हें सूचना मिली कि दुकान से धुआं और आग की लपटें उठ रही हैं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दुकान में रखा अधिकांश सामान इसकी चपेट में आ गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल स...