हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में राजस्थान से आए यात्रियों ने व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, अपर रोड निवासी रोचित गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उनकी खादी भंडार नाम से दुकान है। रविवार को वह दुकान पर बैठे थे, तभी एक परिवार कपड़े खरीदने के लिए आया। आरोप है कि परिवार के सदस्यों ने पहले अभद्रता शुरू की और फिर दो व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कराया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पवन कुमार और उसके पुत्र करन सहारण, निवासी गंगानगर राजस्थान, ने उनसे मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...