लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में गुरुवार की रात लखीमपुर रोड पर स्थित शाहनूर की कपड़े की दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के जाग जाने से वे कामयाब नहीं हो सके और ताला टूटा छोड़कर मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची सिकंदराबाद चौकी पुलिस ने चोरों का पीछा करते हुए एक खेत में घेराबंदी भी की, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गए। चौकी इंचार्ज आशीष सहरावत ने बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घेराबंदी की गई, लेकिन चोर भाग निकले। घटना के बाद से क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...