एटा, जुलाई 14 -- आपसी विवाद में युवक को अपने साथ ले गए और एकांत स्थान पर ले जाकर युवक के कपड़े उतरवाकर बेरहमी से पिटाई की। मरा हुआ समझकर भाग गए। पिटाई करते हुए आरोपी ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। जानकारी होने के बाद पीड़ित की मां ने आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली नगर के मोहल्ला बाबूगंज निवासी सोनी बेगम पत्नी राजू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ जुलाई को बेटा रेलवे रोड पर खाने का सामान लेने गया था। कुछ देर बाद कॉल करके बताया कि वह किसी काम से अलीगढ़ जा रहा है। 13 जुलाई को बेटा अमान वापस आया तो बेटे ने बताया कि आरोपी रिहान चौधरी पुत्र अबरार निवासी इस्लामनगर कोतवाली नगर 8 से 10 साथियों की मदद से माल गोदाम रोड पर बिजली घर के पास ले गया था। जान से मारने की नियत से कपडे उतरवाकर बुरी तरह से पिटाई की थी वीडियो बना लिय...