हैदराबाद, अप्रैल 19 -- हैदराबाद में दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक घटना बीते 26 मार्च की है। मामला तब सामने आया जब घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के एक 26 वर्षीय दलित शख्स के साथ छह लोगों ने मारपीट की। इतना ही इन लोगों ने युवक से सभी कपड़े उतरवाकर उसे बुरी तरह पीटा भी। इसके बाद लोगों से उसे उनके पैर चाटने पर भी मजबूर किया। वायरल हुए वीडियो में आरोपी पीड़ित को पैरों से धक्के मारते और पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान पीड़ित नग्न अवस्था में है। मामला सामने आने के बाद पेटबशीराबाद पुलिस ने मारपीट के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि सभी छह आरोपी फिलहाल फरार हैं। पेटबशीराबाद के एसआई महेश्वर रेड्डी ने कहा है कि वे मा...