भीलवाड़ा, अप्रैल 18 -- राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के दो युवकों को रोजगार के नाम पर छत्तीसगढ़ ले जाकर बेरहमी से टॉर्चर करने और फिरौती वसूलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ितों का आरोप है कि सैलरी मांगने पर न केवल उन्हें बुरी तरह पीटा गया, बल्कि कपड़े उतरवाकर बिजली का करंट तक लगाया गया और परिजनों से पैसे मंगवाकर छोड़ा गया। पीड़ित मुकेश और विनोद नामक चचेरे भाई 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ के कोरबा पहुंचे थे। गांव के ही एक परिचित के माध्यम से उनकी मुलाकात छोटू गुर्जर (निवासी भैरूखेड़ा, शंभूगढ़) और मुकेश शर्मा (निवासी चित्तौड़गढ़) से हुई थी। इन लोगों ने उन्हें आइसक्रीम बेचने की नौकरी का झांसा दिया। दो महीने तक काम कराने के बाद जब दोनों भाइयों ने अपनी सैलरी मांगी, तो उन्हें एक गोदाम में बंद कर अमानवीय तरीके से प्रताड़ित ...