भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय में कपड़ा सुखाने को लेकर हुए विवाद में बेटे ने माता-पिता की पिटाई कर दी। मायागंज स्थित अस्पताल में इलाजरत जख्मी वैद्यनाथ मंडल ने बताया कि रविवार की शाम बेटे और बहू के बीच झगड़ा हुआ। उसने बहू की पिटाई की। उसके बाद कपड़ा सुखाने को लेकर वह मुझसे उलझ गया और फिर डंडे से पीटने लगा। घटना में पिता का सिर फट गया। उन्होंने कहा कि बेटा शराब पीकर मारपीट करने में पहले भी जेल जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...