बुलंदशहर, जुलाई 7 -- नगर क्षेत्र में एक कपड़ा शोरूम से दो कर्मचारियों ने ही लाखों रुपये का सामान गायब कर दिया। शोरूम बंद होने के दौरान दोनों कर्मचारी अपने कपड़ों में महंगे सूट छिपाकर ले जाते थे। पीड़ित शोरूम मालिक के अनुसार ऑडिट में दोनों कर्मचारियों द्वारा करीब 700 सूट चुराए जाने का पता चला है। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के प्रमुख अंसारी रोड मार्केट में व्यापारी दीपक अग्रवाल का साड़ी शोरूम है। पीड़ित व्यापारी दीपक अग्रवाल ने नगर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते करीब एक साल से उनके शोरूम से लेडीज सूट चोरी हो रहे थे। इसकी जानकारी 3 जुलाई 2025 को ऑडिट के दौरान हुई। लेडीज सूट का स्टॉक पहली मंजिल पर रहता है, जहां पर ऊपरकोट के मोहल्ला रूकन सराय निवासी इब्राहिम और मोहनकुटी क्षेत्र निवासी डालचंद्र कश्यप की...