मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 14 -- थाना क्षेत्र के दधेडू में कोल्हू मालिकों द्वारा पन्नी और कपड़ा जलाकर प्रदूषण फैलाने की सूचना पर प्रदूषण विभाग की जूनियर इंजीनियर संध्या शर्मा के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम द्वारा चरथावल पुलिस की मौजूदगी में आधा दर्जन कोल्हूओं की जांच की गई। इस दौरान जांच टीम के पहुंचते ही कोल्हू मालिकों में हड़कंप मच गया। चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू कला में आधा दर्जन कोल्हू सीजन शुरू होते ही लगातार पन्नी और कपड़ा जलाकर लगातार प्रदूषण फैला रहे थे।जिसकी शिकायत क्षेत्रवासियों ने जिलाधिकारी महोदय को थी। शिकायत मिलते ही प्रदूषण विभाग ने जूनियर इंजीनियर संध्या शर्मा के नेतृत्व में जांच दल को दधेडू कला में कोल्हुओ की जांच को भेजा गया। मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग पर दधेडु कला राजवाहे स्थित कोल्हू मालिकों में पुलिस टीम के साथ जांच दल के प...