सीवान, मई 10 -- पचरुखी, एक संवाददाता। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग के पर थाने के जसौली गांव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार लुटेरे एक कपड़ा व्यासायी से 1 लाख 20 हजार रुपये नगद और मोबाइल लिया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। लेकिन, तबतक काफी देर हो चुकी थी और लुटेरे फरार हो चुके थे। इस मामले में पीड़ित व्यवसायी भगवानपुरहाट थाना क्षेत्र के सकरा गांव निवासी विकास कुमार की शिकायत पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, विकास शुक्रवार की दोपहर 1 लाख 20 हजार रुपये बैग में रखकर अपनी बाइक से महाराजगंज से दरौंदा के रास्ते शहर के एसबीआई शाखा में जमा करने जा रहा था। इसी बीच जसौली गांव के समीप सामने से आ रहे एक ही बाइक पर सवार दो लुटेरों ने विकास की गाड़ी को हाथ से इशारा कर रुकवाया और गाड़ी रुकते ही प...