देवघर, अगस्त 31 -- देवघर। तमिलनाडु पुलिस 50 लाख रुपए की साइबर ठगी में शामिल देवघर के कपड़ा व्यापारी रितुराज जायसवाल को शनिवार सुबह अपने साथ लेकर रवाना हो गयी। वहीं उसका भाई जो मुख्य आरोपी बताया जा रहा है अभी तक फरार है। बताते चलें कि यह कार्रवाई गुरुवार देर रात को की गई थी। तमिलनाडु पुलिस ने देवघर पुलिस की मदद से रितुराज को गिरफ्तार किया था। वहीं, रितुराज का आरोपी भाई फरार होने में सफल रहा था। साइबर ठगी की जांच में अहम कड़ी :- रितुराज जायसवाल का नाम तमिलनाडु के थूथुकुदी थाना क्षेत्र में मई माह में 50 लाख रुपए की साइबर ठगी में था। तमिलनाडु पुलिस के अनुसार, मई में एक व्यक्ति से साइबर ठगी हुई, ठगी की रकम एक कपड़ा दुकान के सेंट्रल बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हो गई थी। जांच में पाया गया कि 21 मई को राशि बैंक अकाउंट में जमा की गई, जिसे बाद में ...