मेरठ, फरवरी 12 -- मेरठ। कोतवाली थानाक्षेत्र में कपड़ा व्यापारी से मारपीट कर 10 हजार रुपये की नगदी लूट ली। पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में मामला सिर्फ मारपीट का निकला। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार का मुकदमा दर्ज किया है। लिसाड़ी गेट के आजादनगर निवासी समीर मंसूरी ने बताया कि सोमवार देर रात एक बजे वह शादी समारोह से वापस घर आ रहा था। वह कोतवाली थाना क्षेत्र की ओर से निकला था। उसने रास्ते में एक एटीएम से 10 हजार रुपये निकाले थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने उसका पीछा कर ओवरटेक करके रोक लिया। बताया कि आरोपियों ने पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया और पैसे लूट लिए। सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची और पूछताछ की। समीर ने दो आरोपियों जैद और उसके भाई फरदीन पुत्रगण वहाब पर आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला पुराने विवाद...