मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांधी कालोनी में कपडा व्यापारी के मकान में घुसे बदमाश ने व्यापारी के बेटे को आतंकित करते हुए लाखों के जेवरात लूट लिए। बदमाश व्यापारी के बेटे की आंखों में स्प्रे छिडककर फरार हो गया। लूट की सूचना से पुलिस में हडकम्प मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले है। पुलिस मामले की गहनता से जांच पडताल कर रही है। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश मकान में घुसता हुआ दिखाई दे रहा है। गांधी कालोनी निवासी विकास अरोरा की मोलाहेडी मार्किट में कपडे की दुकान है। कपडा व्यापारी अपनी पत्नी साधना व छोटे बेटे दिव्यांश (04) के साथ हरिद्वार में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था। घर पर उसका बडा बेटा वंश अरोरा (15) मौजूद था। रात्रि में बेटा अपने खाने के लिए पिज्जा व पास्ता लेने के लिए घर से बाहर ...