शामली, नवम्बर 15 -- झिंझाना। क्षेत्र के गांव अजीजपुर के मजरा डेरा सिंगापुर में कपड़ा व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शाम के समय पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शुक्रवार की देर रात को क्षेत्र के गांव अजीजपुर के मजरे डेरा सिंगापुर निवासी सौरभ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पीड़ित पिता रामशरण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र सौरभ (27 वर्ष) करीब 20 दिन पहले कपड़ा बेचने के लिए नाडियाड (गुजरात) गया था। 12 नवंबर की रात सौरभ का फोन आया जिसमें उसने अपनी तबीयत लगातार बिगड़ने की जानकारी दी...