गोरखपुर, जून 8 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर बुजुर्ग निवासी उपेंनाथ तिवारी ने एक कपड़ा व्यवसायी पर 25 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाया है। न्यायलय के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। तहरीर के माध्यम से उन्होंने बताया कि गांव के रहने वाले राहुल कुमार त्रिपाठी ने रामनगर में कपड़े की दुकान खोली थी। वह उस दुकान पर बतौर कर्मचारी कार्य करते थे। तनख्वाह देने के नाम पर उन्होंने एक्सिस बैंक महाराजगंज में दो व एचडीएफसी बैंक कौड़ीराम में एक व खलीलाबाद में एक खाता खुलवाया तथा विश्वास में लेकर कागजातों पर हस्ताक्षर करवाया। उनकी जमीनों को दिखाकर महराजगंज में खुलवाये खाते में दो बार में 25.50 लाख रुपये का लोन पास करा लिया। पहले से हस्ताक्षर कराए चेक व यूपीआई के माध्यम से सारा पैसा निक...