अलीगढ़, नवम्बर 22 -- कमर में गोली लगने से युवक हुआ घायल, कराया गया भर्ती n कार में दिल्ली से कपड़े लेकर लौट रहे थे पीड़ित व्यवसायी n घायल को किया गया आगरा रेफर, पुलिस कर रही जांच एटा, हिन्दुस्तान संवाद। दिल्ली से माल लेकर लौट रहे कपड़ा व्यवसाई को अलीगढ़ के खैर क्षेत्र में कार सवारों ने गोली मार दी। कमर में गोली लगने से वह घायल हो गए। गोली लगने के बाद भी घायल ने हिम्मत नहीं हारी और गाड़ी को भगा लाए। एटा के पिलुआ क्षेत्र में आकर दोस्तों को सूचना दी। दोस्तों ने घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हालत में सुधार न देख आगरा रेफर कर दिया है। जानकारी पर खैर थाना पुलिस ने आगरा पहुंचकर घायल के बयान लिए हैं। आगरा रोड निवासी अजय शर्मा पुत्र हरी बाबू की आगरा रोड पर कपड़ा की दुकान है। गुरुवार को वह साथी के साथ कपड़ा खरीदने के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ल...