जमशेदपुर, अक्टूबर 7 -- जमशेदपुर, संवाददाता। बिष्टूपुर थाना अंतर्गत बागमती रोड में रमेश काउंटिया और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर डकैती के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे कीताडीह निवासी इमरान को गिरफ्तार किया है। इमरान की निशानदेही पर पुलिस ने कुछ सामान भी बरामद किया। सोमवार को पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में पहले चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। बता दें कि 19 जनवरी को अपराधियों ने बुजुर्ग दंपति को बंधक बनाकर डका डाला था। लगभग 45 मिनट में ही अपराधियों ने लाखों रुपये के गहने और नकद पर हाथ साफ कर दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...