छपरा, नवम्बर 29 -- बाइक पर सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम दाउदपुर (मांझी)। छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर शनिवार की शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाइक सवार हथियारबंद तीन बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी के कर्मी को गोली मारकर करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। गोली लगने से जख्मी कर्मी की पहचान नगर थाना क्षेत्र के छोटका तेलपा निवासी साकिर अंसारी के पुत्र अरशद अंसारी के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरशद साहेबगंज पुरानी गुरहट्टी के थोक कपड़ा व्यवसायी रविशंकर गुप्ता की दुकान पर कार्यरत है। शनिवार की शाम वह चैनपुर व रसूलपुर बाजार से उधार के करीब डेढ़ लाख रुपये की रकम वसूल कर बाइक से वापस लौट रहा था। इस दौरान दाउदपुर थाना क्षेत्र स्थित भोला ढाला के पास बाइक सवार अपराधियों ने उसका पीछा करते हुए उसे रोकने का प्रयास किया। अरशद क...