मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के स्टेशन रोड पर रविवार दोपहर कपड़ा व्यवसायी का तीन लाख रुपये लेकर ऑटो चालक फरार हो गया। रुपये के साथ चालक एक बैग व एक सूटकेस भी लेकर चंपत हो गया। पीड़ित कपड़ा व्यवसायी भागलपुर निवासी सूरज प्रसाद यादव ने मामले में नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। पीड़ित व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि वह पुलिस लाइन के पास रहकर कपड़ा का व्यवसाय करते हैं। रविवार को उनको अपने अन्य साथियों के साथ भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी नकटोलिया स्थित अपने गांव जाना था। मुजफ्फरपुर जंक्शन आने के लिए उन्होंने एक ऑटो रिजर्व किया था और सारा सामान उस पर लोड करा दिया था। जंक्शन पहुंचने के बाद तीन बैग उतारकर वह उसे अंदर रखने गए। वापस आने पर देखा कि एक बैग और एक सूटकेस लेकर ऑटो चालक फरार हो गया ...