रांची, जनवरी 4 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कपड़ा बैंक बेड़ो की टीम ने रविवार को अध्यक्ष कैलाश कुमार के नेतृत्व में मासू गांव के जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया। कैलाश कुमार ने बताया कि संस्था पिछले छह वर्षों से सुदूरवर्ती गांवों में सेवा दे रही है। उन्होंने लोगों से अनुपयोगी कपड़े दान करने की अपील की, ताकि मानवता की सेवा की जा सके। इस अभियान में समाजसेवी संजय उरांव का विशेष सहयोग रहा। मौके पर कैलाश कुमार, सुनील कुमार, अनुज कुमार गुप्ता, रवि साहू, शक्ति साहू और मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...