मेरठ, दिसम्बर 5 -- सरधना। मोहल्ला गोमतीनगर स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग से फैक्ट्री के अंदर रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री संचालक को करीब तीस लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही जा रही है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बता दें, कि तहसील रोड निवासी आदिल पुत्र इदरीस की मोहल्ला गोमतीनगर की नई बस्ती में कपड़ा फैक्ट्री है जिसमें पावरलूम मशीनों पर चलने वाला धागा, धागा लिपटे बीम, बना हुआ चादरों का माल आदि सामान रखा हुआ था। गुरुवार को फैक्ट्री बंद पड़ी हुई थी। शाम करीब चार बजे अचानक से फैक्ट्री में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से आग की लपटें उठती देख लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने आग...