बक्सर, दिसम्बर 6 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कपड़ा पसारने को लेकर हुई मारपीट में दो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए। इस संबंध में उनकी मां की तरफ से पड़ोसी, उसके दो बेटों, साढ़ू और दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। शहर के शांतिनगर निवासी झुन्नू नट की पत्नी गुड़िया कुमारी के मुताबिक कपड़ा पसारने को लेकर पड़ोस के सतीलाल नट के घरवालों से विवाद हुआ। इसके बाद सतीलाल अपने दो बेटों, साढ़ू और दामाद के साथ मिलकर उसके दोनों बेटों के साथ मारपीट करने लगा। लोहे के रॉड और चाकू से हमला किया, जिसमें दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। इस संबंध में उसने पांचों के खिलाफ टाउन थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...