आरा, अक्टूबर 27 -- -अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एयार गांव में रविवार की शाम हुआ हादसा -पैर फिसल जाने के कारण नदी में गिरी और गहरे पानी में डूब गयीं दोनों आरा/पीरो। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के एयार गांव में रविवार को नदी में डूबने से पीरो प्रखंड के पूर्व प्रमुख की भतीजी समेत दो किशोरी की मौत हो गई। कपड़ा धोने के दौरान दोनों नदी में गिर पड़ी और गहरे पानी में डूब गयी। हादसे को लेकर गांव में काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। मृतकों में एयार गांव निवासी असगर अंसारी की 15 वर्षीया पुत्री आसमीन खातून और कमरुद्दीन अंसारी की 14 वर्षीया पुत्री समरजिया खातून शामिल हैं। दोनों रिश्ते की चचेरी बहन और सहेली थीं। समरजिया पीरो प्रखंड की पूर्व प्रमुख शमीमा बेगम की भतीजी है। इनमें समरजिया खातून नौंवी, जबकि आसमीन खातून दसवीं कक्...