कन्नौज, दिसम्बर 27 -- तालग्राम, संवाददाता। कस्बे में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। गुरुवार की रात चोरों ने नगर के कुशलपुरवा मार्ग स्थित एक कपड़ा दुकान में सेंधमारी कर लाखों का माल चोरी कर लिया। वारदात से व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। कस्बे के मोहल्ला टीला निवासी ईरशाद वारसी पुत्र इकबाल वारसी की कुशलपुरवा मार्ग पर कपड़े की दुकान है। जहां कपड़ों की बिक्री के साथ-साथ सिलाई का कार्य भी होता है। पीड़ित के अनुसार गुरुवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर वह घर चले गए थे। शुक्रवार सुबह जब दुकान पहुंचे तो पीछे की दीवार कटी हुई मिली और दुकान के अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। पता चला कि चोर पीछे की दीवार काटकर दुकान के भीतर घुसे और वहां रखी महंगी साड़ियां, लहंगे, चुनरियां, नगदी के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एलसीडी टीवी ...