नई दिल्ली, जून 23 -- यूपी पुलिस एक बार फिर अपनी करतूत के कारण चर्चा में है। चोरों को पकड़ने वाली पुलिस इस बार खुद चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ी गई है। पूरी चोरी सीसीटीवी में कैद हो गई है। मामला मेरठ के हापुड़ अड्डे के भगत सिंह मार्केट का है। ट्रैफिक पुलिस के दारोगा वर्दी में ही कप़ड़े की दुकान से चोरी करते सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। कपड़े की दुकान के काउंटर से कपड़े के चार बैग दारोगा ने चोरी कर लिये और चलते बने। व्यापारी ने जब सीसीटीवी चेक किया तो मामले का पता चला। इसके बाद उसने दारोगा से संपर्क किया। कपड़ा तो दारोगा ने वापस कर दिया लेकिन व्यापारी को धमकाने लगे। मामला व्यापार संगठन तक पहुंचा तो एसएसपी को वीडियो भेजा गया। एसएसपी ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और दारोगा को लाइन हाजिर कर जांच का आदेश दे दिया गया है। एसपी सिटी को मामले की जा...