मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सूतापट्टी में शनिवार की देर रात को कपड़े के एक गोदाम में ऐसी भीषण आग लगी कि 90 दमकल लगाए जाने के बावजूद आग बुझाने में 20 घंटे लग गए। 60 से 70 दमकल कर्मी शनिवार की पूरी रात और रविवार को दिन में भी मशक्कत करते रहे। जिस जगह आग लगी, वह बहुत संकरी है। इस कारण आग बुझाने में समय अधिक लगा और दमकल कर्मियों को परेशानी भी अधिक हुई। गोदाम कपड़ा व्यवसायी नितिन ढंढेरिया का है। बगल में ही उसकी दुकान भी है। शनिवार की रात में वे लोग दुकान और गोदाम बंद कर घर चले गए। रात के करीब 11 बजे गोदाम से आग की लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी नितिन को दी। तब वह पहुंचा, तब तक आग भीषण रूप ले चुकी थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड का दल मौके पर पहुंचा। जगह संकरी और आग मकान के दूसरे और तीसरे मंजिल पर...