लखनऊ, नवम्बर 5 -- देवा रोड स्थित पांच मंजिला कपड़ा कोठी मेगा मार्ट थर्ड के थर्ड फ्लोर पर मंगलवार देर शाम शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुआं और आग की लपटें निकलते ही भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। मालिक सहित करीब 15 लोगों ने भाग कर जान बचाई। खबर पाकर दमकल की छह गाड़ियों ने पहुंचकर करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दमकल टीम के मुताबिक इमारत में आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन और सुविधाएं नहीं थीं। अग्निशमन अधिकारी गोमतीनगर सुशील कुमार के मुताबिक चिनहट के मटियारी इलाके में देवा रोड पर अरविंद जैन का कपड़ा कोठी मेगा मार्ट है। पांच मंजिला इमारत में अलग-अलग मंजिल पर कपड़ा, फर्नीचर समेत अन्य सामान बेचा जाता है। भवन की पीछे एक होटल भी है। यहां मंगलवार की देर रात करीब साढ़े आठ बजे थर्ड फ्लोर पर शार्ट सर्किट से आग लग गई। जानकारी होने पर अलग अलग फा...