फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद। न्यू जनता कॉलोनी निवासी कपड़ा कारोबारी के घर पर एक करोड़ रुपये रंगदारी को लेकर की गई फायरिंग मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने उसके मोबाइल फोन से कॉल कर पीड़ित से रंगदारी मांगी थी। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात न्यू जनता कॉलोनी निवासी यश अरोड़ा के घर पर एक करोड़ रुपये रंगदारी को लेकर दो बदमाशों ने फायरिंग की थी। क्योंकि पीड़ित के पिता ने कॉल करने वाले रंकित गुर्जर नामक बदमाश को रंगदारी देने से मना कर दिया था। इस हमले में पीड़त बाल-बाल बचे थे। इस बाबत एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान डबुआ कॉलोनी निवासी मिथलेश के रूप में हुई है। वह मामले में एक आरोपी कमल की पत्नी है। कमल मुख्य आरोपी रंकित गुर्जर का दोस्त...