मेरठ, जून 25 -- कोतवाली पुलिस ने कपड़ा कारोबारी पर फायरिंग व रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। लेनदेन के विवाद को लेकर फायरिंग की गई थी। कोतवाली थाना क्षेत्र के सराय बहलीम निवासी कपड़ा व्यापारी हाजी नदीम ने बताया था कि लिसाड़ीगेट नीचा सद्दीकनगर निवासी आजेन उर्फ अंडा खालिद पिछले काफी समय से पांच लाख की रंगदारी मांग रहा है। बीती 22 जून रविवार रात आजेन उर्फ अंडा दोस्त हमजा के साथ स्कूटी से व्यापारी के घर पहुंचा था। उस समय नदीम के पिता और भाई सलीम, अरशद व मोहसिन घर पर ही थे। धमकी दी कि अगर दो दिन में पांच लाख की रकम नहीं पहुंचाई तो परिवार की खैर नहीं। आजेन ने पिस्टल निकालकर तीन राउंड फायरिंग की थी। फायरिंग करता आजेन नदीम के घर के बाहर लगे सीसीटीवी...