सहारनपुर, सितम्बर 15 -- सहारनपुर। महानगर के एक कपड़ा कारोबारी से माल देने के नाम पर 73 लाख रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, रुपये वापस मांगने पर पीडि़त को जान से मारने की भी धमकी दी गई। पीडि़त की तहरीर पर कोतवाली मंडी पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के मोहल्ला खानआलमपुरा निवासी हाजी रईश कुरैशी ने बताया कि उनका रायवााला बाजार में कपड़े का शोरूम है। आरोप लगाया कि कैफ कुरैशी, सुभाहनी और जीशान उर्फ ग्रोवर ने कपड़ा कारोबारी बताकर सूरत से माल लाकर रायवाला में बेचने की बात कही थी। पीडि़त इन लोगों को पहले से जानता था। इसीलिए विश्वास कर उसने अपने व पत्नी फरजाना के बैंक खातों से कई किश्तों में 73 लाख रुपये कैफ कुरैशी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि बार-बार आश्व...