मेरठ, अगस्त 14 -- कुछ दिनों पहले लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में हुई कपड़ा कारोबारी की हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया है। बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पीड़ित परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी उनके परिवार को हत्या की धमकी दे रहे हैं। अधिकारियों ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। बुधवार को ऊंचा सद्दीक नगर निवासी हाजी इमरान परिवार के लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंचे। हाजी इमरान ने बताया कि उनके पिता अबरार कपड़ा कारोबारी थे, जिनका क्षेत्र के ही कुछ दबंगों से मकान को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि बीती 26 जुलाई को पांच हमलावरों ने ट्यूबवेल के पास ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर अब्बास की हत्या कर दी। इस मामले में पांच आरोपियों को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिनमें से उजैर और मो...