कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता 102 वर्ष पुरानी कानपुर कपड़ा कमेटी की नई टीम के चयन के लिए बुधवार को मतदान हुआ। उल्लास, जोश और कड़ी प्रतिस्पर्धा के माहौल में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर प्रयोग किया। कुल 1548 मतदाताओं में से 1137 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो करीब 74 फीसदी मतदान है। जनरलगंज स्थित कपड़ा कमेटी कार्यालय में सुबह 11 बजे से ही मतदान केंद्र पर व्यापारियों की आवाजाही बनी रही। कतारों में खड़े मतदाताओं के चेहरों पर संगठन को मजबूत नेतृत्व देने की उम्मीद साफ झलक रही थी। चुनावी प्रक्रिया को लेकर सदस्यों में खास उत्साह रहा और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। व्यापारियों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में मतदान संकेत है कि कपड़ा व्यापारी अपने संगठन को लेकर सजग और एकजुट हैं। नई टीम से व्यापार हितों की रक्षा, समस्याओं के समाधान और...