कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। कानपुर कपड़ा कमेटी के चुनाव का मैदान तैयार है। नामांकन वापसी के अंतिम दिन तीन पर्चे वापस हुए। अब 28 उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। काशी गुट से 11 व युवा गुट से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि एक उम्मीदवार निर्दलीय है। मतदान 17 दिसंबर को सुबह आठ से शाम छह बजे तक होगा। वर्ष 2025-27 के लिए हो रहे कपड़ा कमेटी चुनाव के लिए नामांकन वापसी के अंतिम दिन काशी गुट के नंदकिशोर कसेरा, युवा के विवेक गुप्ता व निर्दल अमित रूइया ने पर्चा वापस ले लिया। मुख्य चुनाव अधिकारी सत्यनारायण सिंघानिया ने बताया कि 33 लोगों ने पर्चा दाखिल किया था। जांच के दौरान दो पर्चे निरस्त कर दिए गए। वहीं गुरुवार को तीन पर्चे वापस होने से अब 28 उम्मीदवार मैदान में हैं। 17 दिसंबर को 23 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन 1548 सदस्य करेंगे। मतगण...